पुणे में असेसमेंट का कमांड सेंटर शुरू 

पुणे में असेसमेंट का कमांड सेंटर शुरू 

भोपाल [ महामीडिया] असेसमेंट प्रोग्राम के कमांड और कंट्रोल सेंटर की ओपनिंग कर दी गई है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पुणे के चाकन में विगत दिनों इसका उद्घाटन किया । यह एजेंसी कारों का क्रेश टेस्ट कर उन्हें सेफ्टी रेटिंग देगी। इस टेस्ट में कारों को 0 से 5 स्टार तक की रेटिंग दी जाएगी। 0 स्टार का मतलब अनसेफ और 5 स्टार का मतलब पूरी तरफ सेफ माना जाता है। कारों का क्रेश टेस्ट एक अक्टूबर से किया जाएगा। अब तक ऑटो मेकर कंपनियों ने कारों के करीब 30 मॉडलों को टेस्ट के लिए रजिस्टर करा लिया है।

सम्बंधित ख़बरें