यूरोपीय संघ ने अपने बैंकों को भारत में कारोबार की अनुमति दी  

यूरोपीय संघ ने अपने बैंकों को भारत में कारोबार की अनुमति दी  

नईदिल्ली [ महामीडिया] यूरोपीय संघ के वित्तीय बाजार नियामक ने अपने बैंकों को भारत के सेंट्रल क्लियरिंग कॉरपोरेशन के साथ 30 अप्रैल के बाद भी कारोबार जारी रखने की इजाजत दे दी है। मगर यूरोपीय नियामक ने ऐसा करने पर जुर्माना लगाने की बात भी कही है। यह निर्णय 30 अप्रैल से लागू होगा। ESMA की मान्यता के बगैर काम कर रहे भारतीय CCP के साथ कारोबार करने पर जुर्माना लगाया जाएगा। भारतीय CCP के साथ कारोबार करने वाले यूरोपीय वित्तीय संस्थानों पर कितना और किस तरह का जुर्माना लगाया जाएगा यह स्पस्ट नहीं किया गया है ।

सम्बंधित ख़बरें